बंटी के मोबाइल की रिंगटोन

बंटी ने अपने मोबाईल में रिंगटोन ‘हर फ्रेंड जरूरी होता है’ लगा रखी थी, मगर अभी कुछ ऐसा घट गया की बंटी ने रिंगटोन चेंज करके ‘दोस्त, दोस्त ना रहा’ कर दी!

अरे हुआ यूं की बंटी के ज्यादा Potato chips और chocolate खाने के कारण गालों पर Pimples हो गए! बंटी डर गया अरे Pimples के कारण नहीं, इस कारण की उसे दो दिन बाद अपनी जान बबली के साथ Date पर जाना था, और बबली उसके Pimples देख कर कहीं उसे Potato chips और chocolate खाने के लिए मना कर देती तो??

तो बंटी ने अपने फ्रेंड जुल्फी को फोन करा और उसे अपनी समस्या बताई-

बंटी– अरे मेरे यार जुल्फी, मेरे गालों पर Pimples हो गए हैं और दो दिन बाद मुझे अपनी जान बबली के साथ Date पर जाना है मुझे बता मेरे यार की मैं कौन सी दवाई लगाऊं की मेरे Pimples तब तक खत्म हो जाएँ!

जुल्फी-अरे मेरे दोस्त, तू चिंता क्यूं कर रहा है, मैं हूँ ना, तू कोई अंग्रेजी दवाई मत लगायिओ मैं तुझे एक हर्बल लेप बताता हूँ घर में बनाकर बेखटके अपने गालों पर ही नहीं पूरे मुंह पर लगा लियो!

बंटी– यार हो तो तेरे जैसा जुल्फी, जल्दी से बता की लेप कैसे तेयार होगा!

जुल्फी– देख बंटी, 200 gm. हरा धनिया, 2 हरी मिर्च, 2 अदरक की गाँठ और 250 gm. कटहल मिक्सी में पीस लियो और रात को सोते वक्त पूरे मुंह पर लगा के सो जायियो सुबह ऊठ के कमाल देखियो..

…..बस लेप को अपने पूरे मुंह पर लगाने के बाद से ही बंटी ने अपने मोबाईल की रिंगटोन चेंज करके ‘दोस्त, दोस्त ना रहा’ कर दी है

Spread The Love With Share

अजब गजब उलझन

अरे एक बड़ी अजब-गजब उलझन आन पड़ी है हुआ यूं की बंटी, बबली, दीपू और लवली, ट्रेन से टिम्बकटू जा […]

“चैत्र की चिंता सबसे भारी”, “बुरा ना मानो होली है”

मित्रों, अभी फाल्गुन मास है,  फिर चेत्र मास लग जायेगाI आपको पता है “चैत्र की चिंता सबसे भारी”, इसलिए पेश […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!